how to satisfy your life partner in sexlife:बिस्तर पर फीमेल पार्टनर को कैसे satisfy करें ,यह सवाल हर किसी का रहता है .लेकिन समस्या ये है की इस विषय पर न तो डॉक्टर और न ही कोई समाज से कोई जानकारी देता है .सभी सोचते है की देर तक लिंग को अन्दर – बाहर करने से औरत संतुस्ट हो जाएगी और orgasm का आनंद प्राप्त होगा पर ऐसा नहीं है ,आगे मै आपको कुछ ऐसे tips दूंगा जिससे आप अपने पार्टनर को satisfy कर सकते है .
फोरप्ले -सेक्स -आउटप्ले
अच्छा सेक्स जो भरपूर एंजोयमेंट से भरा होता है उसी में पार्टनर satisfy होती है ,इसके लिए आप फोरप्ले -सेक्स- आउटप्ले को चरणबद्ध तरीके से करना होगा .पहले आप फोरप्ले से शुरुआत करें फिर सेक्स को जारी कर एन्जॉय करें तथा बाद में इरेक्शन के बाद आउटप्ले जरूर करें यहाँ आउटप्ले का मतलब सेक्स के बाद kissing और पॉजिटिव कम्युनिकेशन
अफवाहों से दूरी
आप तमाम तरह की अफवाहों से बचें ,जिनमे टाइमिंग के बारे में काफी गलत बातें फैली है .आप घडी न देखकर पार्टनर पर ध्यान दे और उसके जिस्म के नाजुक अंगों को टच करें .environment पर विशेष ध्यान दे कपडे और लाइट को कैसे रखे ,यह सब बातें बहुत जरूरी है .लिंग का size बहुत जादा matter नहीं करता 1/3 भाग ही योनी में जाता है इसलिए लिंग को लुब्रिकेंट रखें और सेक्स करें .
सेक्स के दौरान पार्टनर के चेहरे को देखें ,उसका कामुकता और पीड़ा से भरा चेहरा आप को और उत्तेजित करेगा तथा आपकी हिम्मत और बढ़ेगी .सच्चाई यही है की केवल आप ही अपने पार्टनर को संतुष्ट और उसकी इच्छा को पूरा कर सकते है न की कोई भौतिक या रासायनिक इलाज .